अमेरिका से रिश्ते सुधारने के लिए पाकिस्तान की पहल, लड़ाकू विमानों को दी अपने एयरस्पेस इस्तेमाल की अनुमति

By: Ankur Fri, 04 June 2021 5:36:39

अमेरिका से रिश्ते सुधारने के लिए पाकिस्तान की पहल, लड़ाकू विमानों को दी अपने एयरस्पेस इस्तेमाल की अनुमति

पाकिस्तान से अमेरिका के रिश्ते कुछ ज्यादा खास नहीं हैं जिन्हें पाकिस्तान हमेशा सुधारने की कोशिश करता रहा हैं। इस बीच पहल के तहत पाकिस्तान ने अमेरिकी लड़ाकू विमानों को अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने की अनुमति दी है जिससे अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान में तालिबानी लड़ाकों को जवाब देने में मदद मिलेगी। पाकिस्तान सरकार ने 2011 में अफगानिस्तान सीमा पर अमेरिकी सेना के नेतृत्व में संघर्ष में अपने 24 सैनिकों के मारे जाने के बाद सीआईए को शमसी एयर बेस छोड़ने को कह दिया था।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में टॉम हुसैन के एक लेख में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि पाकिस्तान अपने संबंधों को सुधारने के लिए अमेरिका के सामने झुक गया है। हाल में कई पाकिस्तानी पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने मई के पहले हफ्ते में अफगानिस्तान सरकार के खिलाफ युद्ध में हेलमंड प्रांत में तालिबानियों पर बमबारी के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया था। पत्रकारों ने कहा कि वाशिंगटन के अनुरोध पर अमेरिकी विमानों को शमसी एयरपोर्ट को इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई है, जो चीन द्वारा संचालित ग्वादर एयरपोर्ट से 400 किलोमीटर दूर है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए दिसंबर 2011 तक लगातार शमसी एयरबेस का इस्तेमाल करती रही। उस दौरान उत्तरी वजीरिस्तान जनजातीय क्षेत्रों में तहरीकी तालिबान पाकिस्तान के विद्रोहियों और उसके अलकायदा सहयोगियों से लड़ाई में उसका इस्तेमाल किया गया।

ये भी पढ़े :

# फ्रांस : इस्लाम पर टिप्पणी करने वाली किशोरी को इंटरनेट के जरिए मारने की धमकी, 13 लोग हिरासत में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com